• यह क्रेशन ज्योति सेवा संस्थान प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन कर लोगों के बौद्धिक विकास में मदद करेगी तथा आवासीय विद्यालय, दूरस्थ शिक्षा, अध्ययन केंद्र, महाविद्यालय, पूर्ण शिक्षा, सर्वशिक्षा, पुस्तकालय, वाचनालय, पठन-पाठन कक्ष, छात्रावास, अनौपचारिक शिक्षा, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विद्यालय, मूक एवं बधिर विकलांग विद्यालय का संचालन करना तथा गरीब असहाय, कुष्ट रोगी सेवा केन्द्र का बयवस्था के साथ , अल्पसंख्यक छात्र एवं छात्राओं को हर संभव आर्थिक सहायता देकर आगे बढ़ने में मदद करना।
  • शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को स्वावलम्बी बनाने हेतु टंकणकला, आशुलिपि, कंप्यूटर, मोबाइल मरम्मत, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं अन्य तकनीकी एवं गैर तकनीकी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान का संचालन करना।
  • संस्था द्वारा समाज के असहाय, महिला सम्मान बढाने के प्रशस्ति पत्र के साथ समाजिक होने का एहसास पैदा कराती है। संस्था की स्थापना सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 21, 1860 के आधीन 5 जुलाई 2011 - 12 को किया गया।तथा 2015 मे 12AA के तहत संस्था का पहचान बना । संस्था के कल्याणकारी एव नेक कार्यों को देख ईनकम टेक्स भारत सरकार संस्था पर मेहर बान होकर सम्मानित दानदताओ के हक मे 50% का लाभ देने के लिए बर्ष 2017 मे आयकर अधिनियम के तहत 80 G का मान्यता देकर समाजिक मर्यादाओ को जीवित रखा जो संस्था के लिए संजीवनी बुटी से कम नही है। यह कल्याणकारीे संस्था बिहार मे बक्सर जिला अंतर्गत नावानगर प्रखंड के सेवई टोला गाँव स्थित क्रेशन ज्योति सेवा संस्था हैं । पिनकोड- 802129, राज्य- बिहार, राष्ट्र- भारत